आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील के बाढ़ क्षेत्र में दसवीं के छात्र शिवम साहनी की सरयू नदी की शाखा में डूबने से मौत के बाद उसके परिवार को सांत्वना देने रविवार को पहुंचे एसडीएम सगड़ी के समक्ष ग्रामीणों का दर्द छलका, तो उसके निदान का आश्वासन भी साहब ने देने में देर नहीं की।
रौनापार थाना क्षेत्र के बांका गांव निवासी शिवम साहनी पुत्र शंभू नाथ साहनी की शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब स्कूल जाते समय सरजू नदी की शाखा में डूबने से मौत हो गई थी। कारण कि उस समय नाव दूसरे छोर पर थी और वह उसे लेने के लिए तैरकर जा रहा था। हादसे की जानकारी के बाद रविवार की दोपहर करीब दो बजे एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार छात्र के घर पहुंच उनके स्वजन से मिले व सांत्वना दी। बताया कि प्रशासन से जो आपदा की सहायता राशि मिलती है, वह जल्द ही दे दी जाएगी।
वहीं पर मृत छात्र के घर पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम से नदी की शाखा पर पुल बनवाने की मांग की, जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांग को हम ऊपर के अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। ग्रामीणांे ने कहा कि सरयू में थोड़ा भी जलस्तर बढ़ता है तभी से हम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
चार वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा सीमेंट की पुलिया बनवाई गई थी, जो 2022 की बाढ़ में ध्वस्त हो गई। नदी पर पुल न बनने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों ने नदी में नाविक के साथ नाव लगवाने की भी मांग की।
रिपोर्ट-सुबास लाल