शिवालय तैयार, महीने भर होगी शिव की जय-जयकार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अबकी सावन में पांच सोमवार मिलने से भक्तों में आस्था का ज्वार दिखने लगा है और मंदिरों के जिम्मेदार भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। भगवान शिव की आराधना का विशेष महीना सावन को लेकर तैयारियां देर शाम पूरी हो गईं। साफ-सफाई और रंग-रोगन कर शिवालयों में पूजा की तैयारी रविवार को पूरी कर ली गई। सोमवार से जलाभिषेक के साथ शहर से लेकर गांव तक बाबा के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजेंगे। तो दूसरी ओर महिलाएं सोमवार का व्रत रख पूजन-अर्चन करेंगी।
शहर से सटे बाबा भंवरनाथ मंदिर, महराजगंज के बाबा भैरवनाथ मंदिर, जहानागंज के कोल्हूनाथ खालसा मंदिर, दुर्वासा धाम, दत्तात्रेय धाम, चंद्रमा ऋषि धाम सहित हर छोटे-बड़े शिवालयों में जलाभिषेक के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगेगा। जलाभिषेक के साथ बेल पत्र, गन्ना के टुकड़े, भांग-धतूरा आदि चढ़ाया जाएगा। प्रमुख मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए भैरवनाथ और भंवरनाथ धाम पर सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं।
रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे के शिव मंदिर समेत अवंतिकापुरी धाम पर सावन के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर साफ सफाई कर तैयारी पूरी कर ली गई। कस्बे में स्थित आधा दर्जन शिवमंदिर में रविवार को स्वंय सेवियों ने साफ सफाई की सोमवार को जलाभिषेक के लिए आस्थावान उमडे़ंगंे। प्रसिद्ध धार्मिक स्थली अवंतिकापुरी में भी तैयारी पूरी है। यहां श्रद्वालुओं के साथ कांवरिये भी जलाभिषेक करते हैं। पूरे सावनमाह भर मंदिर गुलजार रहंेगे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *