अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद व क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर लगाम लगाने के क्रम में लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अस्पताल संचालक अपने अस्पताल को बंद कर फरार हो जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एसीएमओ उमा सरन पांडेय की टीम द्वारा अतरौलिया स्थित कुछ अस्पतालों पर छापेमारी की गई लेकिन कोई भी अस्पताल खुला नहीं पाया गया।
क्षेत्र में एकमात्र अस्पताल पीहू नर्सिंग होम सिकंदरपुर में जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो वहां भी अस्पताल संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो गया, जबकि इसके पूर्व में भी पीहू नर्सिंग होम को कई बार नोटिस दी जा चुकी है। बावजूद इसके धड़ल्ले से नर्सिंग होम संचालित हो रहा है। आज एक बार फिर एसीएमओ उमा शरण पांडे तथा स्वास्थ्य अधीक्षक डा.शिवाजी सिंह के नेतृत्व में पीहू अस्पताल पर नोटिस चस्पा की गई तथा एक हफ्ते के अंदर जवाब न देने पर अस्पताल को पूरी तरह से सील करने का निर्देश दिया गया। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या अस्पताल संचालकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम आने की पहले से ही सूचना मिल जाती है? आखिर स्वास्थ्य टीम पहुंचने से पहले ही अस्पताल बंद कर संचालक कैसे फरार हो जाते हैं, जबकि एसीएमओ का कहना है कि अब कोई भी अवैध रूप से संचालित अस्पताल जांच से बचेगा नहीं। प्रशासन बहुत ही सख्त हो चुका है। पीहू नर्सिंग होम पर नोटिस चस्पा कर दी गई है। अगर समय के अंतर्गत कोई जवाब नहीं मिलता तो अस्पताल को सील कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद