संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सरायमीर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कौरागहनी गांव में शनिवार को एक आरोपी के घर छापेमारी कर अपने ही सगे भाई के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
उक्त गांव निवासी रामबली व चंद्रेश दोनों सगे भाई हैं। आपसी विवाद में बात इतनी आगे बढ़ गयी कि रामबली ने चाकू से अपने भाई चंद्रेश के पेट में चाकू मार दिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इस संबंध में बहन फूलमती पुत्री बलराज ने सरायमीर थाने में प्रार्थना पत्र देकर रामबली के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी रामबली को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव