पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बिलरियागंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशोरी से मारपीट व गाली गलौज करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।े
बीते 29 जनवरी को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्त मैनुद्दीन पुत्र जब्बार निवासी गोरिया थाना बिलरियागंज ने स्कूल से घर जाते समय रास्ते मे ंगाली गलौज करते हुये मारापीटा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में थी। बुधवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मैनुद्दीन पुत्र जब्बार निवासी गोरिया थाना बिलरियागंज को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय