लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दी बार एसोसिएशन लालगंज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी के चेयरमैन अमरनाथ यादव एडवोकेट ने शपथ दिलाया। विकास मंच के सदस्य शुभम गिरी व कृष्ण कुमार मोदनवाल एडवोकेट ने लालगंज को जिला बनाने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय को पत्रक सौपा।
शपथ ग्रहण समरोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विक्रान्त सिंह रिशु व विशिष्ट अतिथि भाजपा गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय व जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्तराय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प् अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह, उपाध्यक्ष सुनिश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रथम राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष द्वितीय कुंज बिहारी सिंह, महामंत्री राम स्वारथ राम, सहमंत्री प्रथम राकेश कुमार यादव, सहमंत्री द्वितीय प्रतिभा सिंह, कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश यादव, सदस्य कार्यकारिणी संतोष कुमार सिंह प्रथम, अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह द्वितीय, कृष्ण कुमार सेठ, शिवेन्द्र राय, विजय प्रजापति, रामभुवन यादव, भरत कुमार पाण्डेय, सुन्दर चौहान को एल्डर कमेटी के चेयरमैन अमरनाथ यादव ने शपथ दिलाई व लालजीत यादव ने सभी पदाधिकारियो को प्रमाण वितरित व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद