राष्ट्र सेवा को समर्पित मानव संसाधन का निर्माण ही एनसीसी का उद्देश्य

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 99 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसी कैडेट्स का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी-312 27 मई से शुरू हो गया, जो पांच जून तक संचालित होना है। मंगलवार को सर्वाेदय पब्लिक स्कूल घोरठ में अपने ओपनिंग एड्रेस में कैम्प कमांडेंट ने कहा कि भारत की दूसरी रक्षा पंक्ति के नाम से विख्यात एनसीसी संगठन के अधीन यह कैम्प दो मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित होगा। एक तो आगामी थल सैनिक कैम्प के लिए योग्य कैडेटों का चयन, दूसरा कैडेटों को रेजिमेंटल वे आफ लाइफ का प्रशिक्षण प्रदान करना।
एनसीसी संगठन का उद्देश्य ही है अनुशासित और उच्च चरित्र के ऐसे युवाओं का निर्माण करना जो न केवल भारतीय सेना, अपितु समाज में अपनी सेवाओं के माध्यम से उच्च गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन के रूप में राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्रीय ध्वजा का परचम लहरा सकें। कैम्प कमांडेंट ने गर्मी के मौसम में सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु आवश्यक सावधानियों का पालन करने एवं किसी भी समस्या पर उचित माध्यम से रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कैम्प की विविध गतिविधियों द्वारा सभी कैडेट्स अंतिम दिन तक अच्छे प्रशिक्षण और अनुभव से संचित होकर एक नए व्यक्तित्व से सम्पन्न होकर अपने घरों को लौटेंगे। ओपनिंग एड्रेस के अवसर पर विभिन्न कालेजों से सहयुक्त एनसीसी अधिकारी, सूबेदार मेजर, पीआई स्टाफ और 500 की संख्या में विभिन्न कालेजों के कैडेट्स उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *