वर्षों से अधर में पड़ा है कयाड़ नदी का नवनिर्मित पुल

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज होते हुए महराजगंज, चांदपट्टी, जीयनपुर, रौनापार तथा पूरे देवारा क्षेत्र में जाने वाला इकलौता मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर बिलरियागंज ब्लॉक स्थित पटवध कौतुक सरैया बाजार के पास बहने वाली कयाड़ नदी का पुल अंग्रेजों के जमाने का काफी सकरा बना हुआ है जिसको सपा सरकार ने आए दिन दुर्घटनाओं को देखते हुए बने हुए पुल के बगल में एक नए पुल का निर्माण करने के लिए शासन से पीडब्ल्यूडी विभाग को पैसा एलाट कर दिया। लेकिन उस दौर से लेकर आज तक पुल का निर्माण अधर में रहा।
इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्शियन विशाल पांडे से और मुख्य अभियंता सुनील कटेरिया से भी वार्ता की गई। उन्होंने अपना बयान देने से मना कर दिया और कहा कि मुझे आए अभी लगभग सात आठ महीना हुआ है। मैं पूरी जानकारी कर लेता हूं फिर देखता हूं, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
यह जनपद का ऐसा मार्ग है जिस पर रोजाना हजारों की संख्या में दो पहिया, चार पहिया, ट्रक, ट्रेलर तथा बीसों की संख्या में प्राइवेट बसें चलती हैं। देवारा वासियों द्वारा कोर्ट कचहरी तथा जनपद के किसी भी काम के लिए इसी रोड का प्रयोग किया जाता है। इस मामले में गोपालपुर विधायक नफीस अहमद से भी वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को विधानसभा में उठाउंगा। वैसे तो इस रोड पर अक्सर बड़े-बड़े अधिकारियों और मंत्रियों का भी दौड़ा होता रहता है लेकिन किसी ने भी इसे संज्ञान में नहीं लिया। अब देखना यह है कि पुल के निर्माण के लिए शासन प्रशासन के कान पर कब जूं रेंगता है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *