आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नवागत जिला जज जयप्रकाश पांडेय ने शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। जिला जज ने सबसे पहले पूर्वी परिसर स्थित 10 कक्षीय भवन, तत्पश्चात पश्चिमी परिसर स्थित मुख्य अदालतों की व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान कोर्ट मैनेजर विश्वदीप विद्यार्थी ने जिला जज को बताया कि पूरा न्यायालय परिसर लगभग पच्चीस एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें तीन परिसरों में अदालतें चलती हैं। इस दौरान जिला जज रिकॉर्ड रूम भी गए और वहां पत्रावलियों का रखरखाव देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दीवानी न्यायालय परिसर की सुरक्षा के लिए किए जा रहे सुरक्षा उपायों की भी जानकारी ली। कोर्ट मैनेजर ने बताया कि सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रबंध जल्दी ही पूरे कर लिए जाएंगे। इस दौरान जिला जज के साथ नजारत इंचार्ज अपर जिला जज जैनेंद्र कुमार पांडेय, अपर जिला जज अजय श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन अभिलाषा सैनी, प्रशासनिक अधिकारी आशुतोष सिंह, स्टेनो अभिषेक सिंह, केंद्रीय नाज़िर घनश्याम गुप्ता, सहायक चंद्रजीत आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार