भ्रष्टाचार के विरुद्ध खुद को मानसिक रूप से तैयार रखने की जरूरत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया का मंडलीय सम्मेलन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश ओझा की अध्यक्षता में शहर के एक होटल में आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने भ्रष्टाचार के समूल नाश हेतु अपना सुझाव देते हुए स्वयं को मानसिक रूप से तैयार रहने और भ्रष्टाचार के प्रखर विरोध की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डाक्टर कृष्णमोहन तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत रवि अग्रवाल, संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शंकर मिश्र एडवोकेट ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागृति पर जोर देते हुए हम सुधरेंगे जग सुधरेगा पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत भाषण महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष अनामिका सिंह, मंडल मीडिया प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने किया। संचालन संगठन के संरक्षक प्रभुणारायण पांडेय प्रेमी ने किया। उपस्थित लोगों में संत प्रसाद अग्रवाल, संजय सिंह, धरमू प्रसाद यादव, विजय कुमार विश्वकर्मा, कृष्णमुरारी सिंह, चंदन अग्रवाल, रुचि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *