अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मिश्र का लखनऊ से आजमगढ़, देवरिया आगमन पर अतरौलिया स्थित प्रेस कार्यालय पर तहसील अध्यक्ष बूढ़नपुर पत्रकार राजेश सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मिश्र ने कहा कि संपूर्ण भारत में संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है, केवल दो राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हमारा संगठन अभी नहीं पहुंच पाया है। पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को संगठन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन लगातार पत्रकार हित के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रहा है और पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहेगा। अयोध्या में होने वाले आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी एक बार फिर शुरू हो गई है। लोगों से विचार विमर्श कर जल्द ही इसकी तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव आशीष निषाद, संतोष सिंह, अजय प्रकाश यादव, अमित यादव, आकाश मोदनवाल, चंद्रेश कुमार, राम भवन, विजय कुमार, विशाल, कपिलदेव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद