आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवकली तारन में पशु कारोबारी की गोली मारकर हत्या के बाद प्रशासन ने आरोपित के कोटे की दुकान को पास के गांव गोंछा से संबद्ध कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर परिवार वालों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए कई मांगें रखी थीं। उसके दूसरे ही दिन प्रशासन ने यह कार्रवाई करके परिजनों को संतुष्ट करने का प्रयास किया। एसडीएम सदर सुनील कुमार ने बताया कि ग्राम सभा अतरडीहा के रहने वाले तेजवीर सिंह उर्फ ज्वाला की हत्या के आरोप में रमेश दुबे व उनके तीन पुत्र अमित, सुरेश व बबलू निवासी ग्राम देवकली तारन विकास विरुद्ध मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सठियांव ने अपनी आख्या में उल्लेख किया है कि रमेशचंद्र दूबे (रमेश दुबे) ग्राम सभा देवकली तारन के उचित दर विक्रेता भी हैं। जांच के दौरान दुकान बंद पाई गई। माह सितंबर माह में कार्डधारकों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण 7 से 25 तारीख तक होना है। पीडीएस रिपोर्ट 17 सितंबर के अनुसार विक्रेता द्वारा 95.65 प्रतिशत वितरण किया गया है। दुकान पर 66 अन्त्योदय, 188 पात्र गृहस्थी कार्ड संबद्ध हैं। विक्रेता द्वारा 242 कार्डों पर वितरण किया गया है तथा 9 कार्डधारकों को विक्रेता द्वारा अभी भी आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाना है। साथ ही माह अक्टूबर के वितरण के सापेक्ष स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत विक्रेताओं का उठान भी हो रहा रहा है। चूंकि विक्रेता के विरुद्ध हत्या जैसे अपराध में मुकदमा पंजीकृत हुआ है तथा विक्रेता दुकान बंद करके फरार चल रहा है, जिससे अवशेष लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण नहीं हो पाएगा। साथ ही माह अक्टूबर के वितरण के सापेक्ष खाद्यान्न का उठान भी संभव नहीं हो पाएगा। ऐसी स्थिति में रमेश दुबे की उचित दर दुकान का सम्बद्धीकरण लिंक शाप के अनुसार प्रथम दुकान अखिलेश कुमार उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत गोंछा से कर दिया गया है।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव