कमलगढ़हा इलाके में बीते शुक्रवार को मिली थी लाश
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। कमलगढ़हा इलाके में बीते शुक्रवार को एक मकान की छत पर मिले इकराम (42) के शव मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। अवैध संबंध के चक्कर में इकराम की हत्या लुंगी से गला कस कर की गई थी। पुलिस ने गुरुवार को हत्या के आरोपी नुरूल हसन उर्फ टेंगर उर्फ बाबू कुरैशी को गिरफ्तार किया। नुरूल ने इकराम की हत्या इसलिए कर दी कि उसने रात में उसे पत्नी के साथ छत पर देख लिया था। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने आज इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया। आरोपी का चालान कर दिया गया। नुरूल और इकराम दोस्त थे।
26 जनवरी की रात अपने घर पर था नुरूल
जानकारी के अनुसार, जैतपुरा थाना अंतर्गत कमलगढ़हा में इकराम का पुश्तैनी मकान था। परिवार के लोग मकान बेच कर दूसरी जगह चले गए हैं। मकान बिकने के बाद शराब पीने का आदी इकराम मोहल्ले में ही इधर-उधर रहता था और लोगों से पैसा मांग कर अपनी गुजर-बसर करता था। बीते शुक्रवार को कमलगढ़हा के लोगों ने तौफीक की छत पर इकराम का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद डीसीपी काशी जोन, एसीपी चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा मथुरा राय के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू की। जांच के दौरान नुरूल का नाम प्रकाश में आया तो पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस के मुताबिक, नुरूल दुल्हीपुर में मीट की दुकान चलाता है। 26 जनवरी की रात वो अपने घर पर था।
करीबियों से पूछताछ कर रही थी पुलिस
रात में खाना खाने के बाद उसकी पत्नी और बच्चे सोने चले गए तो नुरूल रात 11 बजे पान खाने के लिए पिछले दरवाजे से घर से बाहर निकला। थोड़ी देर बाद जब वापस लौटा तो चाचा की छत पर कुछ आवाज सुनाई दी। छत पर गया तो देखा कि उसकी पत्नी इकराम के साथ लेटी है। दोनों आपस में बात कर रहे थे। इस बात ने नुरूल ने आपा खो दिया और इकराम को मारने लगा। धक्का देने पर इकराम गिर गया। इसके बाद नुरूल ने लुंगी से इकराम की गला दबा कर मार डाला। इकराम हत्याकांड मामले में पुलिस शुरूआत से ही उसके करीबियों से पूछताछ कर रही थी। वहीं नुरूल और इकराम की आपस में अच्छी दोस्ती थी। नुरूल की एक बेटी और एक बेटा है।