पति ने की दूसरी शादी, भरण-पोषण के लिए नहीं देता गुजारा भत्ता
सोनभद्र (सृष्टि मीडिया)। मानपुर गांव में एक महिला अपने दो जुड़वा बच्चों के साथ ससुराल के सामने धरने पर बैठ गई है। महिला का आरोप है कि पति ने दूसरी शादी कर ली है। वह उसे भरण-पोषण के लिए गुजारा भत्ता भी नहीं दे रहा। दो दिन से महिला के धरना देने की सूचना पाकर बुधवार को पुलिस और प्रोबेशन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
महिला ने बयां किया दर्द
महिला रीमा (30) के मुताबिक वर्ष 2013 में उसकी शादी मानपुर गांव में रजनीश के साथ हुई थी। पति की प्रताड़ना से तंग होकर वह मायके चली गई। उसे पांच वर्ष के दो जुड़वा बच्चे भी हैं। पति से गुजारा भत्ता पाने के लिए महिला ने परिवार न्यायालय में वाद दायर किया है। आरोप है कि इसकी सुनवाई के बीच ही पति ने झारखंड निवासी महिला के साथ दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही अपने दोनों बच्चों को लेकर महिला मंगलवार को मानपुर पहुंची। ससुराल में चौखट पर धरने पर बैठ गई। परिजन महिला के पति और नवविवाहिता को घर में अंदर कर घर में ताला बंद कर फरार हो गए। बुधवार को मामले की जानकारी होने पर सदर कोतवाली पुलिस और प्रोबेशन विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। काफी समझाने के बाद भी महिला जिद करती रही कि वह न्याय मिलने तक यहां से नहीं हटेगी।
बोले सीओ
सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि मानपुर गांव में महिला पति की दूसरी शादी से नाराज होकर धरने पर बैठी थी। मामला कोर्ट में लंबित है। पुलिस और प्रोबेशन विभाग की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला अपने भाई के घर बच्चों के साथ जाने को तैयार है।