मुख में गया प्रसाद का निवाला और गूंजा जय नंदलाला

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद रविवार को जगह-जगह छठी का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुमधुर भजनों के बीच लोगों ने वहां स्थापित मंदिरों में शीश झुकाया और उसके बाद प्रसाद का पहला निवाला ग्रहण करने के साथ नंद के लाल का जयकारा लगाया।
इसी क्रम में आराजीबाग चौधरी गेस्ट हाउस के बाद मां काली और शिव मंदिर के पास सभासद पुनीत राय की देखरेख में भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही भंडारे की व्यवस्था में आसपास के झूरी विश्वकर्मा, भगवान दास, मनोज विश्वकर्मा गोली, आकाश आदि जुट गए थे। हर आने-जाने वाले को रोककर प्रसाद ग्रहण करने के लिए सदस्य आग्रह कर रहे थे। कुछ कार्यकर्ता प्रसाद बनाने में जुटे थे, तो कुछ ने वितरण काउंटर की व्यवस्था संभाल रखी थी। पूड़ी-सब्जी के रूप में प्रसाद ग्रहण कर जाते समय घर ले जाने के लिए प्रसाद स्वरूप हलवा दिया जा रहा था, तो दूसरी ओर घर ले जाने के लिए पूड़ी-सब्जी की भी मनाही नहीं थी। खास यह भी रहा कि प्रसाद के लिए जरूरी सामानों की व्यवस्था के लिए किसी से सहयोग नहीं मांगा गया, बल्कि आसपास के लोगों ने खुद अपने सामार्थ्य के अनुसार सहयोग किया था।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *