वानर सेना ने की पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खण्ड के बेरमा विशंभरपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर शनिवार को वानर सेना के तत्वावधान में एक पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान की गयी। इस अवसर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का चेक सौंपा।
बेरमा विशंभरपुर निवासी आदर्श प्रजापति 10 वर्ष पुत्र स्व.शिवनचन प्रजापति, 27 मार्च को सरसों तेल के कोल्हू की साफ्टिन के पट्टे में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना में उसका दाहिना हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आर्थिक तंगी के कारण परिवार इलाज कराने में असमर्थ था। स्थानीय लोगों की मदद से मामला वानर सेना तक पहुंचा। संगठन ने बच्चे का इलाज वाराणसी में कराया, जिससे अब वह स्वस्थ है।
आदर्श तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसका बड़ा भाई पवन 15 वर्ष और बहन आंचल 13 वर्ष की है। एक वर्ष पूर्व ही उसके पिता का बीमारी के कारण निधन हो चुका है।
लालगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू ने भी पीड़ित परिवार को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। वानर सेना के प्रदेश अध्यक्ष शरद सिंह ने बताया कि संगठन की स्थापना कोविड काल के दौरान हुई थी। तब से अब तक संस्था द्वारा बीमार, दुर्घटनाग्रस्त और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लगातार मदद की जा रही है। आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेगा।
इस मौके पर सुनील सिंह, मनोज सिंह, राजेश यादव, अजीत प्रजापति, धर्मराज सिंह, मोनू सिंह, सोनू तिवारी, डब्बू बाबा, मनोज प्रजापति आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *