गोसाई की बाजार आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज स्थानीय तहसील क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में एक महिला की गंभीर बीमारी में वानर सेना के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो ने दो दिन में स्क्रीनर पर डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक मदद की।
लालगंज तहसील के नरसिंहपुर गांव निवासी शशिभूषण सिंह वानर सेना प्रभारी वाराणसी ने बताया कि वानर सेना पांच वर्षों से अन्य जिलों में गरीबों व असहायो की मदद में लगी हुई है। गांव के ही किसी व्यक्ति ने शशिभूषण सिंह को बताया कि रानी पत्नी अजीत सिंह को गंभीर बीमारी हो गई है, डायलिसिस चल रही है पैसे के अभाव में इलाज में बाधा उत्पन्न हो रही है। परिवार आर्थिक रूप से परेशान चल रहा है। जिस पर बानर सेना वाराणसी प्रभारी ने मंगलवार को अपने गांव पहुंचकर मरीज का हाल जाना व गांव सहित वानर सेना के कार्यकर्ताओ को गम्भीर बीमारी की जानकारी देते हुए ग्रुप व फेश बुक पर बीमार महिला के पति का स्क्रीनर भेजे। दो दिनो मे मरीज के पति के स्क्रीनर खाते डेढ लाख रुपये की मदद पहुंच चुकी है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए नरसिंह, अजय प्रताप सिंह, संजय सिंह बब्बू, बृजेश सिंह, अरविंद सिंह, पूर्व प्रधान संजय सिंह, भानु प्रताप सिंह, यशवन्त सिंह, ज्ञान प्रताप, मोनू पंडित, वैभव यादव, चंचल सिंह, गोपाल सिंह सहित आदि लोगों का विशेष योगदान रहा। बानर सेना के कार्य की क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना है।
रिपोर्ट-मिर्जा तारिक बेग