बदमाशों ने असलहा दिखाकर धमकाया था, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
मऊ (सृष्टि मीडिया)। जिले के थाना रानीपुर क्षेत्र में चुरईनिया पुल के पास साइकिल सवार युवक को बाइक सवार बदमाशों ने रोककर उसका मोबाइल छीन लिया। मारपीट कर फरार हो गये। कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसके बाद वह बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया। वहीं चार मौके से फरार हो गए।
युवक के साथ की मारपीट
जानकारी के अनुसार, बरवा गांव निवासी अकलदीप कुमार पुत्र रामदयाल साइकिल से काझा बाजार जा रहा था। अभी वह काझा पड़री गांव के बीच स्थित चुरईनिया पुल के पास पहुंचा ही था कि पहले से मौजूद मुंह बांधे बाइक सवार बदमाशों ने अकलदीप को रोक लिया। उसे पकड़ कर 20 मीटर दूर खेत में ले गए। मारपीट कर उसके पास मौजूद मोबाइल छीन लिया। असलहा दिखाकर धमकाते हुए भाग निकले। अकलदीप ने उधर से गुजर रहे बाइक सवार को घटना बताई तो बाइक सवार उसे साइकिल से पीछे आने को कह बदमाशों के भागने के दिशा में पीछे निकल गये।
चार अन्य भाग निकले
बाइक सवार पांचों बदमाश एक किलोमीटर दूर बमहौर प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे थे कि उनके बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद बाइक छोड़कर पांचों भागने लगे, तभी वहां पहले से मौजूद लोगों ने एक को पकड़ लिया। चार अन्य मौके से भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसओ रानीपुर व चौकी इंचार्ज काझा बदमाश और उसकी बाइक लेकर काझा चौकी पहुंचे। रानीपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।