शराब की दुकार से बदमाशों ने की लूट

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना अंतर्गत महुला पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग पर महुला बाजार में सरकारी देशी शराब की ठेके की दुकान है। गुरुवार की रात असलहाधारी बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
दुकान मालिक विशाल गौड़ द्वारा लूट की घटना की वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि लगभग आधा दर्जन असलहाधारी बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं जो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई है उसमें दिन और तारीख गलत दिख रहा था। जब इस संबंध में दुकान मालिक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कैमरे की सेटिंग सही नहीं है जिसके चलते यह गड़बड़ी दिख रही है।
अजगरा मसरकी नैनीजोर गांव निवासी विशाल गौड़ पुत्र रमेश गौड़ की महुला बाजार में सरकारी देसी शराब की ठेके की दुकान है। उनका कहना है कि गुरुवार रात करीब 10 बजे दुकान के सेल्समैन प्रकाश यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी थाना बड़हलगंज गोरखपुर दुकान पर मौजूद थे। तभी मुंह पर गमछा बांधे हुए लगभग आधा दर्जन की संख्या में असलहाधारी बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें डरा धमका कर उनसे लगभग 3 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इस मामले की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास क्षेत्रों का गहनता से निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। इस संबंध में रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *