रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलइसा मंडी के समीप शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश असलहे के दम पर प्राइवेट कंपनी संचालक का रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। संचालक के बैग में सात लाख छियालीस हजार रुपए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान मौके पर पहुच जांच कर पुलिस को निर्देश दिया।
सिधारी थाना क्षेत्र के मुहल्ला निवासी गोपाल कुमार रानीकीसराय क्षेत्र के जगरनाथ सराय स्थित मकान में कंपनी के नाम से किराना सामान के थोक का कारोबार करता है। शुक्रवार को आजमगढ़ से बैंक से पैसा निकाल कर रानीकीसराय के जगरनाथ सराय केन्द्र पर बाइक से जा रहा था। बेलइसा मंडी के समीप ढाबे के पास आजमगढ़ की ओर से पीछा कर रहे अपाचे बाइक सवार बदमाशो ने बाइक को ओवरटेक कर पहले पैर से धक्का मारा जबतक गोपाल समझता बदमाशों ने असलहा से धमकाते हुए रोक लिया। ज्यों ही बाइक रुकी बदमाश पैसों से भरा बैग छीन कर फिर वापस शहर की ओर फरार हो गये। किसी तरह गोपाल ने सूचना पुलिस को दी। स्टेट हाइवे पर दिन दहाड़े लूट की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गये। सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान अनुराग आर्य, एसपी सिटी शेलेन्द्र कुमार, सीओ गौरव शर्मा, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये। जिस स्थान पर लूट हुई वहां हमेशा आवागमन रहता है। दूसरी पटरी पर मदिरा की दुकान तो एक तरफ ट्रक मैकेनिक है जहां लोग जमा रहते हैं। पुलिस का मानना है कि लुटेरे पहले से मूवमेंट में लगे थे और मौका मिलते ही अंजाम दे दिया। आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस कप्तान ने घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम के साथ ही सिधारी और रानीकीसराय पुलिस को निर्देशित किया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित के दुकान पर भी पहुंच कर पूछ ताछ की।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा