वाराणसी (सृष्टी मीडिया)। नीचीबाग स्थित मकैनिक की दुकान के सामने खड़ी एक्टिवा स्कूटी में बुधवार को आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी जलकर स्वाहा हो गई। स्कूटी में आग लगने की वजह से कुछ देर के लिए असहज स्थिति बन गई।
बता दें, स्कूटी में जिस मकान के नीचे आग लगी थी उसमें बुजुर्ग दंपत्ति मौजूद थे। आग लगते ही धुएं का गुबार उठना शुरू हुआ। बुजुर्ग दंपत्ति धुएं की वजह से परेशान हो उठे। घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अभिनव श्रीवास्तव ने बुजुर्ग दंपत्ति को मकान से बाहर निकाला। SHO चौक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पांडेयपुर (दौलतपुर) के रहने वाले अंचल प्रकाश पाठक हिंदू सेवा सदन हॉस्पिटल में नेत्र परीक्षक हैं। हॉस्पिटल से वह स्कूटी लेकर निकले। थोड़ी दूर आगे जाने पर गाड़ी बंद हो गई। पास मौजूद मकैनिक को स्कूटी दिखाने गए। मकैनिक ने प्लग बदलकर गाड़ी स्टार्ट करने के लिए कहा। गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश करते ही स्कूटी में आग लग गई। पता चलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। आग बुझाया गया लेकिन तब तक गाड़ी चल चुकी थी।