होली की तैयारी को लेकर बाजार में रौनक

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। होली पर्व नजदीक आते ही बाजारों में पिचकरी, रंग-गुलाल संग मिठाइयों की दुकानें सज गई हैं। बाजार में खरीदारी को लेकर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। स्कूलों और कालेजों में छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को जमकर अबीर गुलाल लगाए। दुकान पर विभिन्न प्रकार की स्वदेशी पिचकरियां व बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मुखौटा, प्रेशर गन पट गये हैं। बच्चों को यह खूब भा रहे हैं। मिठाई की दुकानें सज गई हैं।
हर्बल गुलाल व रंग के साथ प्रेशर गन, मोदी, म्यूजिकल, टैंक पिचकारी और कार्टून मुखौटे और सूखी गुझिया, ड्राई फ्रूट गुझिया, खोया, पनीर की काफी मांग है। बाजार में सामान्य टोपी के अलावा बाल वाली टोपी, मुखौटा में शेर, चीता, डोरेमोन मौजूद हैं। महिलाएं चिप्स पापड़ और अन्य खाने-पीने की चीजों को खरीदने में जुटी हैं। किरना की दुकानों पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद दिखाई दे रहे हैं। होली पर्व पर घरों में पकवान बनाने की तैयारी में महिलाएं जुटी हुई हैं। नगर पंचायत कटघर लालगंज, देवगांव, कंजहित, गोसाईगंज में गुलाल रंग और पिचकारी के विक्रेताओं ने बताया कि हर्बल रंग और गुलाल पिचकारी की ज्यादा डिमांड है। प्रेशर पिचकारी 150 से 600 रुपये व पिचकारी गन 30 रुपये से 500 रुपये तक मिल रही है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *