चंदौली (सृष्टि मीडिया)। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों की एक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता एपी शुक्ला और अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश के साथ सुंदरपुर स्थित ओंकार भवन में हुआ। इस दौरान विद्युत मुख्य अभियंता एपी शुक्ला ने कहा कि उद्यमियों द्वारा जो यह कहा जा रहा था कि फेज-एक में ओवरलोड की वजह से उद्यमियों को नए कनेक्शन देने व उद्यमियों के लोड बढ़ाया जा रहा है ऐसी बात नही थी। उस समस्या का समाधान कर लिया गया है और समस्त फीडरों में लोड बराबर बाँट दिया गया है। जिससे अब फेज एक में नये विधुत कनेक्शन स्वीकृत करने और पुराने कनेक्शन के लोड को बढ़ाने में कोई अवरोध नही होगा।

फेज एक के बाहर के उद्यमियों के सहूलियत हेतु अब एक नया विद्युत सब स्टेशन भी सरकारी जमीन पर बनाया जायेगा। जिससे बाहर के उद्यमियों को भी समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा। आगे कहा की फेज-2 के 10 एमबीए ट्रांसफार्मर के अतिरिक्त नया ट्रांसफार्मर की स्वीकृति व टेन्डर भी खुल चुका है। जो एक महीने के अन्दर फेज 2 में एक और 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लग जायेगा। जिससे उद्यमियों की समस्या का समाधान हो जाएगा। वही अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि उद्यमियों के प्रतिष्ठानों को सही मायने में बिजली की आपूर्ति हो इसके लिए यह बैठक की जा रही है। आगे बताया कि जिन उद्यमियों को नये विद्युत कनेक्शन व विद्युत भार फेज 2 में बढ़ाने है। वे अभी से आवेदन कर दे जिससे उनको लाइन बनाने आदि की प्रक्रिया में समय की बचत होगी। इस बैठक में उद्यमी करुण पाण्डेय ने 600 केवीए के लोड को त्वरित चालू करने की मांग उठाया। इसके अलावा अभिषेक बंसल ने 150 केवीए व राकेश जायसवाल ने 152 केवीए की त्वरित माँग किया। पड़ाव स्थित तमाम उद्यमियों ने बिजली की कटौती व ट्रिपिंग की समस्या को अविलंब दूर किए जाने की बात कही। आगे फेज-2 के उद्यमियों ने बिजली के तार को ऊपर करने की बात कही। ऐसा न होने पर बड़े वाहनों से हाई टेंशन तार के टकराने से भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होने का खतरा का अंदेशा बताया। उद्यमियों द्वारा अवगत कराए गए सभी समस्याओं को दोनो विद्युत अधिकारियों ने सुनकर जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। उद्यमियों ने दिल खोलकर प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार का तारीफ भी किया। इस दौरान उद्यमियों में मुख्य रूप से विनम्र अग्रवाल, सौरभ शाह, प्रेम प्रकाश कपूर, सतीश गुप्ता, शिवपूजन जायसवाल, अमित गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, परेश सिंह, सुमित लड्ढा, राम सागर, अभिषेक बंसल, राजदीप थापर, जसपाल सिंह, अरुण राय, अर्जुन सिंह , अनूप साहू, आशीष गुप्ता, सुनील यादव, अबरार अहमद, श्याम अग्रवाल, विनोद मथुरा सहित अन्य उद्यमी रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेस्वर जायसवाल ने किया।