मंदिर परिसर में प्रेमी युगल ने रचाई शादी

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर के समीप रविदास मंदिर में प्रेमी युगल की गांव वासियों सहित संभ्रान्त लोगों की मौजूदगी में लड़की और लड़के के पिता ने वर वधू को आशीर्वाद देकर ईश्वर को साक्षी मानकर विवाह संपन्न कराया।
योगेश कुमार पुत्र अमरजीत राव निवासी ओझौली थाना मुबारकपुर का शर्मिला पुत्री कुबेर थाना रानीपुर जनपद मऊ से प्रेम प्रसंग लगभग 10 वर्षों से मोबाइल, फेसबुक द्वारा चल रहा था। लेकर योगेश बार-बार शादी करने का झांसा देता रहा और शादी से इनकार करता रहा। जिसको लेकर लड़की की माता मुरारी देवी ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार से न्याय की गुहार लगाई। मुबारकपुर पुलिस तत्परता के साथ कार्रवाई में जुट गई और कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार को लड़के एवं उसके पिता को थाने लाई। देखते ही देखते थाने में काफी संख्या में गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। कई घंटे चली पंचायत के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हुए और थाने के समीप रविदास मंदिर परिसर में दोनों को वरमाला एवं सिंदूरदान कराया गया। इस मौके पर मुन्ना प्रजापति, कुबेर, आरके मोहन राजभर, एवं लड़के और लड़की के पिता शादी के साक्षी बने।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *