बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बेमौसम बारिश के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी। क्षेत्र के किसान रिंकू यादव का कहना है कि अगर इस समय अत्यधिक बारिश हो गई तो गेहूं की फसलें खेतों में ही सड़ जाएंगे जिससे हम किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
गिरिजेश वर्मा ने बताया कि इस समय बारिश के चलते सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। जिन किसानों ने सरसों की बुवाई लेट की थी उनकी सरसों की फसल खेत में ही रह जाएगी जिससे आने वाले समय में तेल का संकट बढ़ सकता है। विनीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष चना अरहर की फसल काफी अच्छी है लेकिन बारिश के कारण ये फसलें बर्बाद हो रही हैं। अगर इसी तरह से मौसम खराब रहा तो किसान की लागत भी नहीं निकल पाएगी। विनीत रंजन ने बताया कि इस समय बेमौसम बारिश के चलते फसलों के साथ-साथ फलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। आम की फसलों को भी तेज हवाओं और बारिश के चलते काफी नुकसान हो रहा है। बेमौसम बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दी है।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह