अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जन चौपाल में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने गरीबों को नारा दिया, ‘जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है’।
अतरौलिया विधानसभा के जगदीशपुर हरिवंशधर गांव में तेजई राजभर के आवास पर एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रहे। उन्होंने कहा कि विचारधारा आंदोलन को पूरे देश में फैलाने का कार्य कर रहे हैं। बड़े नेताओं की तरह हेलीकॉप्टर से हाथ हिला कर चले जाने के लिए नहीं आया हूं। यहां अपने लोगों से मिलने आया हूं। उन्होंने कहा कि बिजली बिल में भी सुधार करने की जरूरत है। दिल्ली की सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली तथा पंजाब की सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री दे रही है जिस दिन उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनेगी उसी दिन से 300 यूनिट फ्री बिजली प्रदेश के लोगों को मिलने लगेगी। जातिगत जनगणना पर बोले कि जब तक जातियों की गिनती नहीं होगी जब तक लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने जाते-जाते उपस्थित लोगों को एक नारा भी दिया कि ‘जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है’। इस मौके पर हरि बदन प्रजापति, प्रधान लोरीक राज, सूर्य बली राजभर, राम अवध राजभर, मन्तु राजभर, मुरली राजभर, राम पलट आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद