ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर ठेकमा नहर के पास जौनपुर आजमगढ़ हाइवे सड़क मार्ग पर रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे अहिरौली कृतमलपुर गांव निवासी 15 वर्षीय साइकिल सवार शिवा 11 वर्ष पुत्र मुन्ना यादव सड़क क्रास करते समय जिला मुख्यालय की तरफ से आ रही चार पहिया अज्ञात कार से टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ठेकमा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शिवा यादव अपने पिता की इकलौती संतान था और कक्षा 5 में पढ़ता था। तीन बहनों के बाद शिवा एक भाई था। सूचना पाकर मौके पर थाना अध्यक्ष बरदह राजीव कुमार सिंह और पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र पटेल ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। शिवा की माता एवं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। कार चालक को कार सहित बरदह के पास पकड़ा गया। जनपद मऊ की क्रेटा कार बताई जा रही है। पुलिस कार चालक के विरुद्ध पंजीकृत कर तलाश कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि नहर के बगल में जो कट पास बनाया गया है इसकी वजह से साल में कई एक्सीडेंट होते हैं और मौतें हो चुकी हैं। लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नहर के 100 मीटर उत्तर साइड में कट पास बनवाने तथा सीधे कट पास को बंद करने की मांग की है। क्योंकि कट पास के पश्चिम तरफ जमुवांवा मार्ग पर कई कॉलेज है जिससे बच्चों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिससे भविष्य में अन्य दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
रिपोर्ट-एमके राय