चौपाल में ग्राम प्रधान के कदमों के पास बैठी महिला ने सुनाया दुख
बलिया (सृष्टि मीडिया)। प्रधान जी हमें भी आवास दे दीजीए, हम भी बेहद गरीब हैं…। ऐसा ही कुछ ग्राम चौपाल में ग्राम प्रधान के कदमों के पास बैठी हुई महिला कह रही है। ग्राम प्रधान कुर्सी पर बैठे हुए हैं और महिला ग्राम प्रधान के पैरों के पास बैठकर आवास के लिए गुहार लगा रही है। उक्त घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है और एक महिला उस व्यक्ति के पैर के पास नीचे बैठी है। वायरल वीडियो बलिया जिले के रेवती विकास खण्ड अन्तर्गत भैंसहां ग्राम सभा का बताया जा रहा है। जहां ग्राम सभा में चौपाल के दौरान अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ प्रधान जी कुर्सी पर बैठे हुए हैं।
शर्मनाक है हाल
एक महिला प्रधान के पैर के पास बैठकर कुछ कह रह रही है। इस दौरान वह प्रधान का पैर भी पकड़ रही है। बताया जा रहा है कि गरीब महिला प्रधान के पैर पकड़ कर आवास के लिए गुहार लगा रही है। इस बीच कुर्सी पर बैठे हुए साहबों का ध्यान भी महिला की गुहार की तरफ नहीं जा रहा है। प्रधान की बात छोड़िए कुर्सी पर पदस्थ साहब लोग ऐसे बैठे हैं मानों उन्हें कुछ दिखाई या सुनाई ही नहीं दे रहा है।