रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसा होने से बचा। कस्बे के निजामाबाद रोड पर घरों के लिए गई केबल स्पार्क कर टूट कर गिर गई। केबल टूटने के दौरान मजदूर काम कर रहे थे जो बालबाल बच गये।
स्थानीय कस्बे के निजामाबाद मार्ग स्थित पोल से कुछ घरों के लिए केबल गुजरी है। केबल जर्जर है और छतों के उपर से गुजरी है। इसी केबल के चलते भवन निर्माण बाधित रहा। समस्या से छुटकारा के लिए विभाग सर्वे कर शांत हो गया। मंगलवार को मार्ग पर सर्वेश कुमार के सरकारी आवास की छत ढालने के लिए मजदूर काम कर रहे थे कि केबल स्पार्क कर टूट गई और आपूर्ति वाला हिस्सा सड़क पर लटकता रहा। मजदूर बाल-बाल बच गये। स्पर्श करती तो बडा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। सूचना देने पर आपूर्ति बंद हुई। नागरिकों ने केबल समस्या से निजात की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा