माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने बुधवार को सदन में माहुल के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर स्वास्थ्य सेवाओं के चौपट होने का मुद्दा उठाया।
सदन में रामसूरत राजभर ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि नगर पंचायत माहुल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से क्षेत्र के लगभग 100 गावों के ग्रामीण दवा इलाज कराते चले आ रहे हैं। विगत एक वर्ष से अस्पताल पर किसी चिकित्सक की नियुक्ति न होने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। जिसके कारण लोग अस्पताल से बगैर इलाज के वापस चले जा रहे हैं। अस्पताल में स्वास्थ व्यवस्था चौपट होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने सदन में प्रमुख सचिव विधान परिषद से मांग किया कि प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर तत्काल चिकित्सक की तैनाती के साथ ही साथ क्षेत्रीय नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल की जाएं।
रिपोर्ट-श्यामसिंह