आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के प्रांतीय महासचिव जिलाध्यक्ष शहर सारंगधर यादव ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ से अनेकों याचिकाओं को निस्तारित करते हुए इन याचिकाओं को राज्य को किसी भी विभाग में नियुक्त करके नियमित वेतन भुगतान करने के आदेश पारित किया गया था जबकि शासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके विरूद्ध सरकार के खिलाफ अवमानना के दर्जनों वाद दाखिल हुए हैं उनमें से कुछ की सुनवाई करते हुए सरकार को कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा। अवमानना की सुनवाई 14 फरवरी को होने को लेकर बैठक का आयोजन उसी उद्देश्य किया गया था जिससे सभी पर्यवेक्षकों का भविष्य उज्जवल हो।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार