रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं का राजफाश न होने से नागरिकों में रोष व्याप्त है। निजामाबाद मार्ग पर हुई चोरी का छ माह बाद भी राजफाश नही हो सका। पीड़ित ने डीआईजी से गुहार लगाई है। नागरिकों का एक ही सवाल, कब होगा पर्दाफाश या पुलिस फाइलों में ही कैद कर देगी। चोरांे को जमी निगल गई या आसमान।
कस्बा समेत आस पास चोरो ने एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया परन्तु आज तक एक भी घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई। चोरो की सक्रियता पुलिस की शिथिलता पर भारी है। कस्बे के निजामाबाद मार्ग पर छः मार्च को चोरो ने समाचार पत्र बिक्रेता विनोद वर्मा के घर मंे वैवाहिक कार्यक्रम के दिन उस समय ताला तोड़ कर घर को खंगाला जब सभी भोजन करने गये थे। चोर नकदी आभूषण समेत आठ लाख का माल उठा ले गये थे। पुलिस ने एक सप्ताह बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना के बाद से पुलिस आश्वासन की घुट्टी पिलाती रही और चोरों का सुराग नहीं लग सका। घटना से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित ने राजफाश के लिए डीआईजी को पत्रक देकर गुहार लगाई है। पुलिस सक्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले की घटित एक दर्जन चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनी ही थी दो दिन पहले एक ही रात दो घरो को और निशाना बनाया और कामयाब रहे। नागरिक रतजगा करने को विवश हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा