अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासी पति पर पत्नी ने विवाह के एक सप्ताह बाद आर-15 बाइक दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है।
फिरदौस पुत्री फिरोज निवासी पिअरोपुर ढकवा थाना क्षेत्र मुबारकपुर ने जीयनपुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि 7 दिसंबर 2022 को शाहबाज पुत्र फैयाज निवासी जीयनपुर थाना क्षेत्र के अशरफपुर में रीति रिवाज के अनुसार विवाह हुआ। उसका आरोप है कि विवाह के एक सप्ताह बाद उसके पति शाहबाज, सास शबाना, ननद अंजू ने उसे दहेज में आर-15 बाइक की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद पत्नी न्याय के लिए ससुराल व मुबारकपुर थाने पर गुहार लगाने के बाद जीयनपुर थाने पर तहरीर लेकर पहुंची। जीयनपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-फहद खान