अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के समुद्रपुर निवासी पति पर पहली पत्नी ने दूसरी शादी करने व सूचना पर घर पहुंचने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से मारपीट कर निकलने का आरोप लगाया, जीयनपुर पुलिस ने तहरीर पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में पति-पत्नी सहित आठ पर मुकदमा दर्ज़ किया।
दरख्सा शाहीन पत्नी तौफीक निवासी कोट मोहल्ला आजमगढ़ की मूल रूप से निवासिनी है जिसका विवाह धार्मिक रीति रिवाज के साथ तौफीक पुत्र अब्दुल हमीद निवासी समुद्रपुर के साथ हुआ था। विवाह के बाद से दहेज में दो लाख रुपए की मांग को लेकर परिजन मारते पीटते व परेशान करते थे किंतु दो बच्ची एमन 16 वर्ष व इरम 6 वर्ष को लेकर बच्चियों के भविष्य को देखते हुए प्रताड़ना सहकर ससुराल में रह रही थीं। पति विदेश सऊदी में कमाने चले गए। आरोप है कि इसके बाद से परिजन मारते-पीटते और परेशान करते थे। वहीं परिजन दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए 4 मार्च वर्ष 2021 को परिजनों ने घर से मारपीट कर निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके में रह रही थी वहीं विदेश से लौटे पति ने 9 सितंबर वर्ष 2023 को सलमा पुत्री इरफान निवासी पाती बुजुर्ग बिलरियागंज से दूसरी शादी कर ली। सूचना पर 13 सितंबर को पहली पत्नी ससुराल में समुद्रपुर पहुंची घर के अंदर जाने के बाद पति तौफीक ने तीन बार तलाक बोलकर घर से मारपीट कर निकाल दिया। वहीं अदालत में जाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर पहली पत्नी ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर दी जिस पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने पति तौफीक व दूसरी पत्नी सलमा, जेठ ,ननद और भांजी पर दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट-फहद खान