आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की प्रेरणा से विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी मार्गदर्शन में गंगा समिति एवं शुरूआत समिति के माध्यम से आयोजित 24 वें आजमगढ़ पुस्तक मेेलंे के तीसरे दिन ‘‘मेरा इतिहास मेरा गौरव’’ विषय पर विमर्श एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो. सेन ने कहा कि आजमगढ़ का इतिहास एक गौरवशाली इतिहास है जिस पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा इतिहास हमें जीवन दृष्टि देता है। वैज्ञानिक क्रान्ति के इस दौर में उन सभी सफलताओं को इतिहास ही शब्द देता है जिससे नयी पीढ़ी लाभान्वित होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कालेज के प्राचार्य अंजनी कुमार दूबे ने कहा कि इस पुस्तक मेले के माध्यम से हमारे विद्यार्थियों को अपने नायकों को जानने का अवसर मिलेगा जिससे प्रेरित होकर विद्यार्थी बेहतर भविष्य की राह बनायेंगे। राजीव रंजन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने गौरवशाली इतिहास को विश्वपटल पर अंकित किया है अब नयी पीढ़ी भी ऐसा इतिहास बनाये जिस पर पूरा देश गौरव करें। इस अवसर पर डा. मालती मिश्रा, डा. मनीशा मिश्रा, दिनेश पाण्डेय, मयंक सिंह, बन्दना राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आज पुस्तक मेले में पाठकों की अपार भागीदारी से प्रकाशकों में उत्साह बना रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार