मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 8 आजाद नगर स्थित यूनियन बैंक से गुरुवार को अपराह्न स्थानीय थाना के टिसौरा निवासी अशोक पाण्डेय पुत्र स्व.चन्द्र शेखर अपनी बहन विनीता पत्नी स्व.पंकज मिश्रा के साथ दो लाख पच्चीस हजार रुपए निकासी किया और बाहर आकर बाइक की डिग्गी में कपड़े में लपेटकर रख दिया। कस्बा स्थित अशोक मेडिकल हाल पर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर 8 मई 2023 को होने वाली बहन की शादी का कार्ड देने चले गए। इसी बीच बाइक की खुली डिग्गी देखते हुए उसमें रखा दो लाख पच्चीस हजार रुपए उच्चकों ने उड़ा दिया। वापस लौट कर जब अशोक ने डिग्गी खुला देखा तो उसके होश उड़ गए और ज़ोर ज़ोर से रोने लगा। देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। आनन फानन में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाते हुए जांच शुरू कर दिया। पीड़ित पक्ष से तहरीर लेते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
चोरी के बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा बाइक की डिग्गी खुली छोड़ने के कारण उच्चकों ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर जल्दी ही पकड़ा जाएगा।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी