स्वयं वेंटीलेटर पर है प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था: जमाली

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विधान परिषद सदस्य सपा नेता शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने मंगलवार को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली पर चर्चा करते हुए सरकार से स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धी सुविधाओं में और अधिक सुधार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधा स्वंय बेंटिलेटर पर है। स्वास्थ्य किसी प्रदेश या देश की मूलभूत सुविधाओं में से एक है। जिस तरह कोई मनुष्य स्वस्थ्य न हो उसे कोई बीमारी लग जाय तो उसकी जिन्दगी पीड़ादायक हो जाती है उसी तरह अगर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर हो, लचर हो पूरे प्रदेश के नागरिकों की जिन्दगी पीड़ादायक हो जाती है।
उन्होंने कहा कि जो पिछली बार स्वास्थ्य पर बजट का प्राविधान था वह लगभग 43 हजार पांच सौ करोड़ रूपये था और इस बार बढ़ाकर 50 हजार 500 करोड़ कर दिया गया है लेकिन इस बजट का क्या फायदा, पूर्व में दिया गया बजट भी ठीक था लेकिन खर्च सिर्फ 68 प्रतिशत हुआ, यह एक विचारणीय प्रश्न है जिसका यह सदन खुद आकलन कर सकता है कि स्वास्थ्य जैसी गंभीर मामले जो इंसान कहीं आवश्यक जरूरतों में आता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग उस बजट का पूरा पैसा नहीं खर्च पा रहा है, स्वास्थ्य को लेकर हम कितने गंभीर इससे साफ जाहिर हो रहा है, तो हम कुछ भी तैयारी करते हैं और उसका ढिंढोरा पीटते रहे, उसका कोई मतलब नहीं है।
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार हमारा प्रदेश स्वास्थ्य के मामले में सबसे नीचले पायदान पर है। लोहिया, केजीएमसी, एपीजीआई जैसे कई हमारे प्रदेश महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केन्द्र वहां की भी हालत कुछ ऐसी ही है।
उन्होंने कहा कि सरकार नई चीजें जितनी चाहे उतनी बनाये लेकिन जो पुरानी चीजें हैं उसे सही तरीके से संचालित करें। उन्होेंने कहा आजमगढ में दस एकड़ जमीन है अगर सरकार कहे तो स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए मैं उसे फ्री में डोनेट कर दूंगा, जो हमसे होगा हम चंदा भी करते रहेंगे, अगर हमारा स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना ठीक हो तो हम जितनी तेजी से विकास करेंगे उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *