वर्तमान बीडीसी विजयचंद यादव ने दी जान से मारने की धमकी
आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। बिलरियागंज विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत पाती खुर्द गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी ने प्रधान प्रतिनिधि पर अभद्र व्यवहार व प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है।
रीता कुमारी का आरोप है कि पाती खुर्द के प्रधान प्रतिनिधि व वर्तमान बीडीसी विजयचंद यादव पुत्र स्वर्गीय फेरू यादव ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया तथा वह हमें आए दिन प्रताड़ित कर रहे हैं और हमें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी भी दिए। पीड़िता का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि विजयचंद यादव से तंग आकर हमने जिलाधिकारी महोदय, बीएसए ऑफिस, और अन्य आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए गुहार लगाई हूं।