ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग, बनेगा कटवा गांव का मार्ग

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कटवा सम्पर्क मार्ग के लिए तीन महीने से आन्दोलन कर रहे किसानों की मेहनत रंग लायी आखिरकार शनिवार को कटवा संपर्क मार्ग की स्वीकृति शाशन द्वारा मिल ही गई, जिसकी जानकारी यूपीडा के पीडी पीपी वर्मा द्वारा दी गयी।
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में कटवा गांव समेत सात गांव के पीडब्लूडी मुख्य मार्ग को समाहित किए जाने के विरोध में 3 महीने से ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसमें बिगत बुधवार की शाम क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे और यूपीडा व जिला अधिकारी से वार्ता की।
जिसे शासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए शनिवार को पूरे प्रपोजल को नए सिरे से स्वीकृति दिलाते हुए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के गदनपुर गांव के अंदर टोल प्लाजा अंडरपास से लेकर आजमगढ़ अंबेडकर नगर मार्ग तक का 600 मीटर मार्ग को बनवाने की स्वीकृति दे दी। सड़क की स्वीकृति की जानकारी जब कटवा कुकरीपुर रामपुर सहित सात अन्य गांव के ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीण ने बताया कि अगर यह मार्ग स्वीकृति न मिलती तो कई किलोमीटर घूम करके पगडंडियों के माध्यम से गांव में जाना पड़ता जो बड़ा ही कष्टदाई होता था। रास्ते की पुष्टि होते ही 7 गांव के ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है। लोगों ने मीडिया सहित क्षेत्रीय विधायक और ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ,उप जिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मार्ग के बन जाने से अब गांव में जाना आसान व सुगम हो जाएगा।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *