माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के शुक्र बाजार चौक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्तों के लिए निःशुल्क जलपान की व्यवस्था किया गया। रविवार रात्रि से लेकर सोमवार सुबह तक शिव भक्तों का यहां आने जाने का सिलसिला जारी रहा। पौराणिक स्थल तमसा मंजूषा के संगम तट ऋषि दुर्वासा धाम व प्राचीन स्वयं प्रकट झारखंड महादेव मकसुदिया का दर्शन करते हुए कावरिये जल लेकर बेलवाई धाम के लिए रवाना हुए।
इस दौरान माहुल नगर के शुक्र बाजार चौक पर नगर वासियों द्वारा शिव भक्तों को जलपान कराकर आगे के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर आशु जायसवाल, कमलेश अग्रहरि, शनि सोनी, प्रीतम मोदनवाल, शिवम अग्रहरि, कुलदीप मौर्य, संतोष सोनी, गुडडू गौड़, शैलेश शर्मा, अखिलेश अग्रहरि, सचिन मोदनवाल, सुशांत सिंह, इंद्रेश बिंद, अमित अग्रहरि, रितेश मोदनवाल, अतुल मोदनवाल, सत्यम मौर्य, बिट्टू गौतम, बल्लू मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह