हर्ष फायरिंग में दूल्हे का ममेरा भाई घायल

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के बहराकोठी गांव में मंगलवार रात जयमाल कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर एक-दूसरे को जयमाल पहना रहे थे।
इस दौरान दूल्हे दीपचंद के ममेरे भाई राम उजागिर राम 53 वर्ष, निवासी मसोढा कटका, थाना अंबेडकर नगर के बाएं हाथ में गोली लग गई। गोली लगते ही बारात में अफरातफरी मच गई। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते चलें कि राम उजागिर राम अपने भांजे दीपचंद की बारात में शामिल होने मंगलवार को बहराकोठी आए थे। दीपचंद की बारात अहरौला क्षेत्र के हासापुर गांव से बहराकोठी निवासी स्व.शिवप्रसाद के घर आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयमाल के दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए परिजन व रिश्तेदार स्टेज पर मौजूद थे। तभी कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे जिसमें राम उजागिर राम घायल हो गए। घायल के पुत्र संतोष ने अहरौला थाने में तहरीर दी है। इसमें अतरौलिया निवासी शिवदत्त पुत्र वीरेंद्र सहित दो अन्य लोगों पर हर्ष फायरिंग करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *