पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत बिंदवाल ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सांसद माननीय दिनेश लाल यादव निरहुआ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख पति रमेश यादव रहे। माननीय सांसद जी ने सरकार की चल रही सारी योजनाओं के बारे में बताया और आगामी आने वाले चुनाव के बारे में भी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर चल रही हैं बिलरियागंज विकासखंड की तरफ से कई विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारीयों द्वारा अपने अपने विभाग की योजना के बारे में वहां मौजूद लोगों को बताया गया, इस मौके पर मुख्य रूप से बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष उमेश गौड़ मंडल उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश मिश्रा, पारस यादव, हरिवंश मिश्रा, हरिकेश राजभर ,संतोष पासवान, अमरजीत सरोज सभासद, संतोष सोनकर, श्रवन यादव, अरविंद पाठक, बेचू यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय