पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महापंडित राहुल सांकृत्यायन जिला महिला अस्पताल में दूसरों को जिंदगी देने वाले खुद बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। महिला जिला अस्पताल में लगभग 12 दिन से पानी की बोरिंग खराब होने की वजह से अस्पताल परिसर में निवास करने वाले डाक्टर और स्टाफ नर्सांे को पानी नहीं मिल पा रहा है। महिला अस्पताल को सरकार द्वारा सारी व्यवस्था से भरपूर 100 शैय्या युक्त बनाया गया है जहां इस समय लगभग 90 महिला मरीज भर्ती हैं। महीने में लगभग 70 से 75 महिलाओं का नार्मल और आपरेशन से प्रसव कराया जाता है। इसके बाद भी पानी के लिए स्थिति खराब चल रही है।
इस बाबत सीएमएस डा.विनय सिंह यादव ने बताया कि उनके द्वारा इस समस्या की लिखित जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को दे दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही शासन द्वारा इस मद के लिए बजट की व्यवस्था बनाई जाएगी और पानी के लिए नई बोरिंग कराई जाएगी। तब तक के लिए नगर पालिका द्वारा कैंपस में पानी टैंकर उपलब्ध कराया गया है जिससे लोग बाल्टी से पानी की ढुलाई कर रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या उन लोगों के लिए है जो बने हुए आवास में दूसरे और तीसरे मंजिल पर रहते हैं। इसके साथ-साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों के तिमारदारों को भी बाहर से पीने के लिए बोतल का पानी खरीदना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि शासन द्वारा कितनी जल्दी बोरिंग की व्यवस्था करा कर पूरे महिला अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था कराई जाती है।
रिपोर्ट-बबलू राय