ग्रामीण अंचलों में भी दिखी तिरंगे की शान, सबने किया प्रणाम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण अंचलों में भी शान के साथ लोगों ने तिरंगा फहराने के बाद प्रणाम किया। स्कूली बच्चें ने प्रभातफेरी निकाली और उसके बाद स्कूलों में आजादी के तराने गूंजे। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार सहकारी समिति पर अध्यक्ष रामबदन मौर्य, प्राथमिक विद्यालय ऊंजी गोदाम पर प्रधानाचार्य नीतू सिंह, सुराती राय बालिका विद्यालय पर श्रीनिवास राय, आवंक में ग्राम प्रधान जाहिद खां, साकीपुर में प्रधान राहुल तिवारी, सेठवल में संतोष साहू, सोनवारा मंे मो.शाहिम ने ध्वजारोहण किया।
संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड मिर्जापुर परिसर में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलवंत यादव, खंड विकास अधिकारी राजन राय ने तिरंगा फहराया। सरायमीर थाना परिसर में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय, प्रहलाद इंटर कालेज फरीदूनपुर संजरपुर में प्रबंधक आलोक यादव, एके सैनिक स्कूल संजरपुर मंे प्रबंधक राजाराम यादव, ब्राइट कैरियर हाई स्कूल संजरपुर में प्रबंधक डॉ.नंदलाल, लकी करन्वेंट स्कूल पवई लाडपुर सरायमीर में प्रबंधक रमेश यादव, हंसराजी देवी महिला महाविद्यालय व अर्जुन सिंह स्मारक इंटर कालेज पवई लाडपुर में प्रबंधक अभिमन्यु सिंह, सेंट जेवियर्स कालेज सरायमीर में अमित कुमार, पैराडाइज कान्वेंट स्कूल सरायमीर में प्रधानाचार्य रीना उपाध्याय, ब्राइट कोचिंग सेंटर वजीरमालपुर प्रबंधक नीरज यादव ने झंडा फहराया।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने सभासदों, कर्मचारियों व नागरिकों की उपस्थिति में कार्यालय पर तिरंगा फहराया व क़स्बा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया। वहीं सरकारी स्कूलों सहित निजी संस्थानों ने भी देशभक्ति की भावना से तिरंगा फहराया। स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा तिरंगे के सम्मान में सलामी दी।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार सनशाइन महिला महाविद्यालय में प्राचार्य दिनेश राय, स्वामी सहजानंद प्राइवेट आईटीआई में एमडी धनवंतरी राय, स्वामी सहजानंद प्राइवेट पॉलिटेक्निक में प्रिंसिपल बृजेश कुमार राय, बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज में प्रबंधक रमेश यादव, बीआरसी में बीईओ रत्न शंकर पांडेय, विद्युत उपकेंद्र में एसडीओ सतीश चौहान, जेई हेमंत यादव, बैंक आफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक विजय यादव, रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य विश्वनाथ गुप्त ने प्रबंधक श्रवण कुमार राय की मौजूदगी में, श्रीनाथ बाबा इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल रूपचंद यादव, प्रबंधक रामविलास यादव व लिपिक अभिषेक यादव ने बच्चों को गिफ्ट देते हुए मिष्ठान वितरण किया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार नाज़मा गर्ल्स इंटर कॉलेज व नूरजहां चिल्ड्रेन स्कूल में संयुक्त रूप से विद्यालय के चेयरमैन हाजी अनीस अहमद, प्रबंधक हाजी इसरार अहमद, अध्यक्ष कमालुद्दीन सह प्रबंधक हाजी आंसर अहमद व मोहम्मद हासिम ने ध्वजारोहण किया। मदरसा अरबिया हकीमिया मिर्जापुर देवगांव में प्रधानाचार्य जावेद आलम, ठाकुर वासुदेव सिंह इंटर कालेज मिरवां निहोरगंज में चेयरमैन इंद्रभान सिंह तथा उनके पिता दिवाकर सिंह और माता सरोज सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। सिटी पब्लिक स्कूल बनारपुर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शान्ती मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज व न्यू आक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल बेरमा बिसंभरपुर देवगांव में प्रबंधक जेएन मौर्या ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लालगंज पर स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक तथा पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा थे। विद्यालय के अध्यक्ष बेचू लाल बरनवाल ने ध्वजारोहण किया। एमएम पब्लिक स्कूल बनारपुर में प्रबंधक फैजान अहमद ने ध्वजारोहण किया। बनारपुर में सिटी पब्लिक स्कूल में स्कूल के मैनेजर इश्तियाक अहमद, हारुन अहमद, दानिश, साजिद, अबूसाद महताब और वाहिद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। देवगांव के मकतबा इस्लामिया में झंडारोहण क़स्बा ग्राम प्रधान अनीश क़ुरैशी व अरशद अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तरफ़काजी में खंड विकास अधिकारी लालगंज आलोक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।
बिलरियागंज प्रतिनिधि के अनुसार आनंद मेमोरियल एकेडमी के प्रांगण में झंडा रोहण विद्यालय प्रबंधक संतोष वर्मा ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रमोद पाण्डेय, आशा वर्मा, विपिन बिहारी पाठक, डॉ.राम अवध और राहुल वर्मा आदि मौजूद रहे। आलिया पब्लिक स्कूल बिलरियागंज में झंडा रोहण विद्यालय प्रबंधक डॉ.सोहेब अहमद ने किया। विद्यालय के डायरेक्टर माज अहमद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। नगर पालिका परिषद पर झंडा रोहण नगर पालिका अध्यक्ष मीना पासवान ने किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, लिपिक रफीउल्लाह आजमी, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ और कोमल पासवान आदि मौजूद रहे। प्रभारी सीडीपीओ विद्यावती देवी ने कार्यालय पर झंडारोहण किया। न्यू लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में झंडा रोहण विद्यालय प्रबंधक संतोष चौरसिया ने किया। इस मौके पर अनीता आदि उपस्थित रहीं। विकासखंड महाराजगंज के नगवा मैंदो ग्राम पंचायत के प्रांगण में झंडा रोहण ग्राम प्रधान लक्ष्मीना शंकर जायसवाल ने किया। इस मौके पर संदीप जयसवाल, बच्चू लाल सोनकर, विनोद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *