आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमट्टी गांव के गौरी का पूरा में सड़क के किनारे स्थित कुएं में मंगलवार की सुबह एक युवती का शव कुएं से बरामद होने से सनसनी फैल गई।
युवती के शव को कई टुकड़ों में काट दिया गया है। उसका सिर गायब है। युवती का सिर, हाथ, पैर काटकर अलग कर दिया। युवती अर्धनग्न हालत में पायी गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव दो दिन पहले का प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे हुए थे। पुलिस मृतका की शिनाख्त में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव