अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अतरौलिया नगर पंचायत में छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर यातायात सुरक्षा के लिए शपथ लिया और लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया।
सड़क सुरक्षा के तहत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बच्चो को मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाया। सड़क सुरक्षा माह 23 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज अतरौलिया में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो ने लोगो को जागरूक किया ,इस दौरान बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर शपथ लिया।, इसका उद्देश्य केवल सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए किया गया। इस कदम से सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दरों में कमी होगी। छात्राओं ने लोगो को यातायात नियमों के लिए जागरूक करते हुए बताया कि वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करे। सड़क पर चलते समय विशेष ध्यान दे दुर्घटना से बचे। यातायात नियमों का पालन करे। छात्राओं ने स्लोगनों व नारेबाजी कर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
रिपोर्ट-आशीष निषाद