लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव के जंगी मोड पर एक बच्ची अकेले ही जा रही थी जिसे देवगांव के जंगी मोड़ से चंदापुर के सुनील कुमार ने लोगों के कहने पर साथ लेकर बाजार के नंदापुर, जोगापट्टी में घंटों पूछताछ की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। चूंकि बच्ची अभी छोटी थी जिससे वह अपना नाम पिता का नाम और घर का पता नहीं बता पा रही थी। घंटों मशक्कत के बाद चंदापुर के सुनील कुमार पुत्र तहसीलदार ने बताया कि बच्ची कहीं दुर्घटना का शिकार न हो जाए या कोई अन्य हादसे का शिकार न हो जाए इसलिए वह सुरक्षित साथ लेकर घंटों से पूछताछ किए लेकिन बच्ची का नाम पता ज्ञात नहीं हो सका कि यह किसके घर की है। लोगों के कहने पर वह बच्ची को अपने साथ लेकर अपने घर चले गए। नंदापुर के कुछ बच्चे उसे तलाश करते हुए एक स्थान पर आए और बताए कि गुम हुई बच्ची नंदापुर देवगांव की है। इसके बाद उन्हें नाम पता बताया गया तो वह चंदापुर गये और बच्ची को प्राप्त किए। घंटों मशक्कत के बाद वह अपने घर पहुंच गयी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद