ट्रेन के आगे कूदकर युवती ने दी जान

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के संज़रपुर रेलवे स्टेशन (हाल्ट) से पहले पश्चिम तरफ लगभग 22 वर्षीय चंद्रकला यादव पुत्री हरिबंश यादव ग्राम बिलारी थाना कप्तानगंज ने शुक्रवार की दोपहर आजमगढ़ की तरफ से आ रही तापती गंगा एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती लाल रंग की स्कूटी से संजनपुर की तरफ से आई और घटनास्थल से 200 मीटर पहले आम के बाग में अपनी स्कूटी खड़ी कर दी और आ रही ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक के किनारे उसकी मोबाइल गिरी पड़ी थी। युवती के किसी परिचित का फ़ोन आया चंद्रकला कहकर बात करने लगा रेलवे ट्रैक पर एकत्र लोगों ने फ़ोन उठाकर कहा की यदि यह लड़की चन्द्रकला है तो इसने रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी है। फ़ोन से बात करने पर युवती की पहचान हो सकी। सूचना पाकर उसके स्वजनों ने मौके पर पहुंचकर चन्द्रकला के रूप में पहचान किया। मृतका के मौसी के लड़के मुरली यादव ने बताया कि यह दिल्ली में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सरायमीर उप निरीक्षक योगेंद्र पाल व जीआरपी पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर अन्य परीक्षण के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक योगेंद्र पाल ने बताया कि लड़की ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से अपनी जान दे रही हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मृतका एक भाई दो बहनो में सबसे छोटी थी।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *