जर्जर विद्युत पोल दुर्घटना को दे रहा दावत

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के चकसेठवल गांव में विद्यालय के पास लगा विद्युत ट्रांसफार्मर का जर्जर पोल दुर्घटना को दावत दे रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग नहीं चेत रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है।
चकसेठवल गांव उत्तरी भाग मंे विद्युत आपूर्ति के लिए 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगा है। जहां ट्रांसफार्मर लगा है वहीं पर गांव के प्राथमिक विद्यालय का प्रवेशगेट भी है। जिस पोल के उपर ट्रांसफार्मर लगाया गया है उसका एक पोल बीच से क्षतिग्रस्त हो गया है और दूसरा भी प्रभावित है। ग्रामीणों ने जब खतरे को देखते हुए आवाज लगाई तो एक पोल को तार से बांध दिया गया। हालात यह है कि हवा तेज चलती है तो यह पोल हिलता है। ऐसे में पोल अगर गिरा तो ट्रांसफार्मर भी गिर जायेगा और बडी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। विद्यालय बच्चों के साथ ही ग्रामीणों का भी आवागमन होता है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आवाज लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विभाग को किसी हादसे का इंतजार है। क्षेत्र के संतोष कुमार, निहाल यादव, सूर्यभान, विजय, रामकुमार, सिद्धांत शर्मा आदि ने जिला प्रशासन से व्यवस्था सुदृढ़ की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *