अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रतुवापार, रमसरपुर गांव निवासी राजकरन यादव पुत्र स्व.रामदेव यादव ने अपने ही बड़े पुत्र के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित रामकरन यादव ने बताया कि मेरे पास दो पुत्र है जिसमें बड़ा पुत्र मंसाराम तथा छोटा पुत्र आसाराम है। 20 वर्ष पहले ही बड़ा पुत्र मंसाराम हम लोगों से अलग हो गया जिसको मेरे द्वारा अपने हिस्से के दक्षिणी चक में दो बीघा खेती जुताई बुवाई के लिए दे दिया गया। उस जमीन को मेरे बिना जानकारी के ही गांव के ही एक व्यक्ति को एक लाख रुपए में बंधक पर दे दिया। जब मैं अपने हिस्से की जमीन पर जुताई बुवाई करने के लिए पहुंचा तो मेरा बड़ा पुत्र मंसाराम लाठी डंडे से लैस होकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए मुझे वहां से भगा दिया तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। राजकरन यादव ने यह भी बताया कि मेरी पत्नी अक्सर बीमार रहती है और हम लोग अभी तक एक झोपड़ी में गुजर बसर करते हैं। मेरे बनाए हुए मकान पर भी मेरे बड़े बेटे मंसाराम ने कब्जा कर रखा है। इस तरह से एक कलयुगी पुत्र ने अपने बाप को ही उसी की जमीन से बेदखल करने की कोशिश की है जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित पिता न्याय की गुहार लगा रहा है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद